विशाल त्यागी

विशाल त्यागी बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनके पिताश्री महेंद्र त्यागी जी बॉलीवुड फिल्म उद्योग के सुप्रसिद्ध शस्त्र एवं विस्फोटक विशेषज्ञ थे, लेकिन दुर्भाग्यवश संजय खान के टीवी सीरियल टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान 1989 में मैसूरु में स्टूडियो में लगी आग में उनकी मृत्यु हो गई, उस समय विशाल जी मात्र 11 वर्ष के थे। इन्होंने अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ाया और आज ये बॉलीवुड के सबसे चर्चित एसएफएक्स, शस्त्र एवं विस्फोटक विशेषज्ञ माने जाते हैं। कुछ फिल्मों के नाम गिना रहा हूं, जो आपने जरूर देखी होंगी, जैसे कि एक था टाइगर, रा-वन, विक्रम वेधा, पानीपत, 2.0, डॉन, टाइगर जिंदा है, मोहनजोदारो, धूम 3, दम मारो दम, तेरे बिन लादेन, विश्वरूपम, रूद्रा : द एज आफ डार्कनेस, इन सभी फिल्मों में एसएफएक्स, विस्फोटक या गोलीबारी के जितने भी दृश्य हैं, वे सभी विशाल त्यागी जी के सुपरविजन में ही संपन्न हुए थे। और अब अग्नि से खेलने वाले इंसान की अग्नि परीक्षा नीरा आर्य के जीवन पर बनने वाली फिल्म में होगी। विशाल त्यागी ने नीरा आर्य स्मारक में नीरा आर्य की प्रतिमा की निर्माण कीमत 43000 रुपए नगद दान किए हैं।

Scroll to Top