नीरा आर्य के विषय में

नीरा आर्य भारत की पहली महिला जासूस और आज़ाद हिंद फ़ौज की बहादुर सिपाही थीं, जिन्होंने देश के लिए अपने ब्रिटिश पति की हत्या कर दी थी। उनकी स्मृति में मधु धामा, पूर्व नाम बेगम फरहाना ताज ने उनके जन्मस्थान खेकड़ा में 70 लाख रुपए खर्च करके नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय की स्थापना की है। मधु धामा ने दिल्ली स्थित अपने निजी मकान को बेचकर उस धनराशि से यह स्मारक बनाया है।

नीरा आर्य के जीवन पर नाट्य एवं फिल्म निर्माण

वीरांगना नीरा आर्य के जीवन पर सबसे पहले फिल्म का निर्माण धामा फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया। 2 घंटे 9 मिनट की लंबाई वाली इस फिल्म का नाम आर्यपुत्री है। इसमें नीरा आर्य की भूमिका अभिनेत्री शताक्षी राजपूत ने निभाई है। आर्यपुत्री का प्रीमियर शो 26 जनवरी 2025 को नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय में किया गया एवं इसे 15 अगस्त 2025 को आर्य संदेश सहित कई टेलीविजन चैनलों पर रिलीज किया गया। भारत, नीदरलैंड, फीजी सहित कई देशों के दर्शकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की। यह फिल्म पूरी तरह गैर व्यावसायिक और केवल शोधार्थियों के लिए बनाई गई है, इसलिए इसमें कुछ दुर्लभ ओरिजनल वीडियो फुटेज भी उपयोग में लाए गए हैं। इस फिल्म को नीरा आर्य संग्रहालय के अंदर ही शोधार्थी आन डिमांड पर निशुल्क देख सकते हैं। इसके अलावा भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रूपा अय्यर भी नीरा आर्य के जीवन पर फिल्म का निर्माण कर रही हैं, लेकिन वह अभी रिलीज नहीं हुई है। मटरगश्ती फिल्म्स के विशाल त्यागी भी नीरा आर्य की आत्मकथा मेरा जीवन संघर्ष पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

Scroll to Top